सभी खबरें
बीते पांच सालों में 3.64 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए: Priyanka Gandhi Vadra

नई दिल्ली। Congress महासचिव Priyanka Gandhi Vadra ने मोदी सरकार के रोजगार के दावों को लेकर एक बात कही.
प्रियंका ने कहा कि नौकरियां देने के तमाम बड़े वादों की हकीकत यही है. देश के सात बड़े क्षेत्रों में करीब साढ़े तीन करोड़ लोग बेरोजगार हो गए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि बड़े-बड़े नामों और विज्ञापनों का नतीजा है 3 करोड़ 64 लाख बेरोजगार लोग. तभी तो सरकार नौकरी पर बात करने से कतराती है.
प्रियंका ने यह बात ट्वीट के जरिए कही.
नौकरियां देने के तमाम बड़े वादों की हकीकत यही है। देश के सात बड़े क्षेत्रों में करीब साढ़े तीन करोड़ लोग बेरोजगार हो गए हैं।
बड़े-बड़े नामों और विज्ञापनों का नतीजा है 3 करोड़ 64 लाख बेरोजगार लोग। तभी तो सरकार नौकरी पर बात करने से कतराती है। pic.twitter.com/fedOlu9Ljs
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 27, 2020