"गद्दारों की गद्दारी" से हासिल की सत्ता, अब शिवराज अकेले अलोकतांत्रिक ढंग से खींच रहे है सरकार – अरुण यादव
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कोरोना लॉकडाउन के बीच सियासत भी गर्म हैं। मध्य प्रदेश में भी राजनीति उफान पर हैं। यहां कांग्रेस लगातार बीजेपी के घेराव में लगी हुई हैं। बता दे कि सत्ता में आने के बाद से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अकेले सरकार चला रहे हैं। उन्होंने अभी तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं किया हैं। जिसके चलते कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही हैं। कांग्रेस पिछले लंबे समय से सत्ताधारी बीजेपी को घेरी हुई हैं।
अब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने इसको लेकर सीएम शिवराज का घेराव किया हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज पर बड़ा हमला बोला हैं।
अरुण यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा की – भाजपा की मेहनत पर नहीं “गद्दारों की गद्दारी से हासिल” मप्र सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान बड़े ही अभिभूत हैं, सिंगल मेन आर्मी की तरह अलोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित सरकार को खींच रहे हैं!शिवराज जी, चंद नौकरशाही पर इतना भरोसा ठीक नहीं है, यह घर नहीं, सरकार चलाने का मसला हैं।
जबकि, अरुण यादव ने अपने दूरसे ट्वीट में लिखा की – शिवराज सिंह जी, अन्य मंत्रालयों की अपेक्षा कोरोना संक्रमण से संघर्ष में स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय बहुत ही उपयोगी हैं।आखिरकार, कैबिनेट गठन में हो रहे विलंब और मंत्रीविहीन इन विभागों से परहेज का कारण क्या हैं?