सभी खबरें

एक्शन में आई Congress, भाजपा को चेताया, दी कोर्ट जानें की धमकी…

मध्यप्रदेश/ग्वालियर – उपचुनाव से पहले राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में धमाका करने जा रहे हैं। बता दे कि 22 अगस्त को ग्वालियर, 23 अगस्त को मुरैना और 24 अगस्त को भिंड के कार्यकर्ताओं का सदस्यता अभियान चलेगा। पार्टी को उम्मीद है कि हजारों लोग कांग्रेस का दामन थाम कर बीजेपी का दामन थामेंगे। 

मालूम हो कि सिंधिया की अगुवाई में होने वाले इस महा सदस्यता अभियान की तैयारियां भी ज़ोरों शोरों से चल रहीं हैं।

खास बात ये है कि मुख्यमंत्री शिवराज, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

लेकिन उस से पहले कांग्रेस ने इस कार्यक्रम का विरोध जताया हैं। कांग्रेस ने प्रशासन को पत्र लिखकर इसपर रोक लगाने की मांग की हैं। कांग्रेस ने कहा यदि इसपर रोक नहीं लगाई गई तो कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी और न्यायालय की शरण में जाने पर बाध्य होगी।

कांग्रेस का कहना है कि इस आयोजन पर रोक न लगने पर 22 अगस्त को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, 23 अगस्त को बाबा साहब अंबेडकर पार्क व 24 अगस्त को वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर धरने आयोजित किए जायेंगे। 

गौरतलब है कि कांग्रेस ने इस आयोजन को रोकने के पीछे तर्क दिया है कि जब सभी तरह के धार्मिक, सामाजिक और राजनैतिक कार्यक्रम प्रतिबंधित हैं तो फिर ये आयोजन क्यों हो रहा हैं?? 

कांग्रेस ने कहा कि कोरोना संक्रमण चल रहा है, आयोजन में भीड़ जुटेगी। दूसरे जिलों से लोग आयेंगे तो सोशल डिस्टेंसिंग के पालन कैसे होगा। देश, मप्र और ग्वालियर निरंतर कोरोना की महामारी की चपेट में आ रहा है इसलिए जान और जहान को बचाना आवश्यक हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button