सभी खबरें
IND VS SL T20: मैच से पहले जानिए ये ख़ास बातें, भारत आज तक श्रीलंका से एक भी t20 श्रृंखला नहीं हारा

भारत और श्रीलंका के बीच आज तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम सात बजे से खेला जाएगा.
ये है मैच से जुडी दिलचस्प जानकारियां-
1) जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन सीरीज से टीम में वापसी कर रहे हैं
2) बुमराह ने अपना पिछला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2019 अगस्त में खेला था
3) रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को दिया गया है आराम
4) भारत आज तक श्रीलंका से एक भी t20 श्रृंखला नहीं हारा है.