अमित शाह के बेटे पर कांग्रेस का जबरदस्त हमला

कांग्रेस पार्टी ने आज जय शाह के बेटे को घेरा है. पार्टी #shahzadekavikas हैशटैग से लगातार जय शाह पर हमला बोल रही है. वित्तीय वर्ष 2013-14 में हज़ारो करोड़ के घाटे में चल रही जय की कंपनी टेंपल एंटरप्राइज़ प्राइवेट लिमिटेड को 2015-16 में चौंकाने वाला मुनाफा हुआ है.
कांग्रेस ने जय शाह की ही कंपनी कुसुम फिनसर्व की वार्षिक आय का भी ब्यौरा देते हुए कहा कि- कुसुम फिनसर्व की वार्षिक आय साल 2014 में 80 लाख के मुकाबले साल 2019 में 119.61 करोड़ हो गई. वहीं शुद्ध संपत्ति 2015 के 1.21 करोड़ के मुकाबले साल 2019 में 25.83 करोड़ और शुद्ध अचल परिसंपत्ति 2015 के 51.74 लाख से साल 2019 में 23.25 करोड़ हो गई है.
कांग्रेस का ये भी कहना है कि- हर साल 30 अक्टूबर तक व्यापारी को कम्पनी का लेखा-जोखा MCA में दर्ज कराना होता है. और ऐसा नही करने पर 5 लाख के दंड और सज़ा का प्रावधान है. लेकिन जय शाह ने 2017 और 18 का लेखा-जोखा जमा नहीं कराया है. अमित शाह के बेटे पर तंज कसते हुए कांग्रेस ने कहा कि शाह वंश के राजकुमार पर सजा के प्रावधान लागू नहीं होते है.
कांग्रेस पार्टी ने एक तस्वीर tweet करके जय शाह की कमाई का ब्यौरा दिया-
गौरतलब है कि हाल ही में जब जय शाह को बीसीसीआई का सेक्रेटरी बनाया गया था तो भी काफी विवाद हुआ था.