सभी खबरें

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने ऑनलाइन या ओपन बुक परीक्षा की उठाई मांग, विधायकों ने मंत्री और राज्यपाल को लिखा पत्र

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने ऑनलाइन या ओपन बुक परीक्षा की उठाई मांग, विधायकों ने मंत्री और राज्यपाल को लिखा पत्र

 

  •  ऑफलाइन परीक्षाएं शुरू, छात्रों की बढ़ी मुश्किलें
  •  ऑनलाइन या ओपन बुक परीक्षा की उठी मांग
  •  विधायकों ने उच्च शिक्षा मंत्री और राज्यपाल को लिखा पत्र 

 

भोपाल:- मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है संक्रमण के बीच एक तरफ जहां स्कूलों को बंद कर दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र परेशान है क्योंकि परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से कराई जा रही है. कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र भी पॉजिटिव होने लगे हैं. बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी से जुड़े परीक्षा केंद्रों पर छात्र पॉजिटिव मिलने लगे हैं, ऐसे में छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षाओं का विरोध शुरू कर दिया है. बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया कि भोपाल सहित होशंगाबाद और आसपास के क्षेत्रों में परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के पॉजिटिव होने की जानकारी लगातार मिल रही है. अब तक 50 से ज्यादा छात्र पॉजिटिव मिले हैं हालांकि परीक्षा केंद्रों पर इनके अलग से बैठने की व्यवस्था है.

 बीयू ने अब तक को ऐसा कोई रिकॉर्ड मेंटेन नहीं किया है कि कितने छात्र संक्रमित है. अधिकारियों का कहना है कि परीक्षाओं का शेड्यूल तय हो चुका है, पेपर प्रिंट हो चुके हैं ऐसे में आधी परीक्षाएं ऑनलाइन और अन्य पैटर्न पर कराना मुश्किल है.

 

 दूसरी तरफ इंदौर के विधायक महेंद्र हार्डिया ने उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की मांग की है इसी तरह विधायक नारायण त्रिपाठी ने भी राज्यपाल को इस संबंध में पत्र लिखा है. विधायक ने लिखा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ओपन बुक पैटर्न के माध्यम से परीक्षाएं कराई जाएं.

 

ओपन बुक पैटर्न के माध्यम से परीक्षा कराने के लिए एनएसयूआई बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में पूर्व में ही प्रदर्शन कर चुका है. उसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग भी किया था लेकिन ओपन बुक पैटर्न या ऑनलाइन मोड पर विचार नहीं किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button