Barwani :- कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने व्यक्त किया आभार
बड़वानी / अयोध्या पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के पश्चात जिले में सभी के द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने व जिला प्रशासन को दिये गये सहयोग के लिये कलेक्टर श्री अमित तोमर एवं पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार ने बड़बानी जिले के सभी निबासियो का आभार व्यक्त किया है और साथ ही कहा कि आगे भी इसी प्रकार से शांति व्यवस्था को बनाये रखे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के थाना क्षेत्रो में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी सहित नियुक्त किये गये विशेष पुलिस बल के पदाधिकारी सेवा पर मौजूद रहेंगे। साथ ही बताया की अगर किसी के पास कोई गुप्त सूचना या जानकारी हो तो वे सीधे राजस्व एवं पुलिस पदाधिकारी से सम्पर्क कर गुप्त रूप से उन्हें यह जानकारी बता सकते है।
सोशल मीडिया पर न करे कोई गलत पोस्ट
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी से सोशल मीडिया पर कोई भी अनर्गल कमेंट्स या पोस्ट करने से मना किया हैं । उन्होंने बताया कि सायबर सेल सोशल मीडिया की मानीटरिंग कर रहा है। अगर किसी ने भी भड़काउ मेसेज या पोस्ट किया तो उसके खिलाफ कठौर कार्यवाही की जायेगी ।
साथ ही कहा कि जिले में धारा 144 लागू है अतः बिना अनुमति के कोई भी सभा, जुलूस या आयोजन न करें।