सभी खबरें

प्रदेश में शीतलहर का कहर चरम पर, पचमढ़ी में पारा 1.6 डिग्री, भोपाल में 4.6 डिग्री

भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- तीन साल बाद प्रदेश की ठंडी लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रही है। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने प्रदेश का रुख ही बदल डाला है।

भोपाल में शुक्रवार रात पारा गिरकर 4.6 डिग्री हो गया, वहीँ पचमढ़ी प्रदेश का सबसे ठंड शहर रहा। पचमढ़ी में पारा 1.6 डिग्री मापा गया। वहीँ  बैतूल में 1.7 डिग्री तापमान रहा।


मौसम  सूचना के अनुसार आपको बात दें कि सोमवार को और भी ठंड पड़ने की आशंका है। साथ ही साथ यह भी ज्ञात हुआ है कि 14 से 16 जनवरी के बीच प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।
मावठा दो-तीन दिन तक रह सकता है।  इस दौरान ठिठुरन के साथ साथ बारिश की भी आशंकाएं होती हैं।

इसके बाद 18 जनवरी से फिर कड़ाके की ठंड का एक दौर और आ सकता है। जनवरी महीने के बाद ही कहीं  बदलाव आने की उम्मीद है।
माैसम विशेषज्ञ शैलेंद्र कुमार नायक का कहना है कि कश्मीर घाटी, हिमाचल, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जब बर्फबारी हाेती है ताे इस बर्फ काे पिघलने के लिए हवा की जरूरत पड़ती है। जब हवा बर्फ को पिघलाती है तो ठंडी हवाएं अलग – बगल के प्रदेशों में पहुँच कर भारी ठंड उत्पन्न करती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button