अधिमान्य और गैर अधिमान्य पत्रकारों के हित में शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, कहा धर्म निभाएं पत्रकार, संक्रमित होने पर उनका और परिवार के इलाज का खर्चा उठाएगी सरकार
अधिमान्य और गैर अधिमान्य पत्रकारों के हित में शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, कहा धर्म निभाएं पत्रकार, संक्रमित होने पर उनका और परिवार के इलाज का खर्चा उठाएगी सरकार
भोपाल/ गरिमा श्रीवास्तव :- मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने अधिमान्य और गैर अधिमान्य पत्रकारों के हित के लिए बड़ा फैसला लिया है.
CM शिवराज ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि मीडिया के साथियों व उनके परिवार के इलाज की चिंता भी अब प्रदेश सरकार ही करेगी. पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वाले हर साथी व उनके परिवार के इलाज का खर्चा प्रदेश सरकार उठाएगी, ताकी मीडिया के साथियों को कोविड संक्रमण के दौर में इलाज के समय ज्यादा मुश्किलें न हों.
सरकार के इस बड़े फैसले से जो मीडिया जगत के लोग लगातार फील्ड पर कवरेज दे रहे हैं उन्हें बड़ी राहत पहुंची है. बताते चलें कि कई मीडिया कर्मी कवरेज करते हुए अपनी ड्यूटी निभाते हुए संक्रमण का शिकार हुए और कितने मीडिया कर्मियों की मौत हुई.
निर्देशों के तहत बताया गया कि मीडिया के प्रिंट (अखबार), इलेक्ट्रॉनिक (टीवी) व डिजिटल (वेबसाइट) विभाग के सभी सदस्य, जिनमें अधिमान्य व गैर अधिमान्य शामिल हैं, इन साथियों का इलाज प्रदेश सरकार कराएगी. संपादकीय विभाग, डेस्क में पदस्थ कर्मी, कैमरामैन व फोटोग्राफर सभी को इस योजना के तहत सहायता मिलेगी.
सीएम शिवराज ने मीडिया कर्मियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि संकट के दौर में भी मीडिया कर्मी लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. कवरेज के साथ-साथ वह लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.
बताते चलें कि पत्रकारों को 'पत्रकार बीमा योजना' के तहत इलाज की सुविधाएं मिलेंगी. उन्हें 'पत्रकार कल्याण योजना' द्वारा भी सहायता मिलेगी. इसके अलावा सरकारी अस्पताल व अनुबंधित निजी अस्पतालों में भी सभी के इलाज की मुफ्त सुविधा रहेगी.
बीते कई दिनों से पत्रकारों के हित और सुरक्षा के लिए सोशल मीडिया पर मांग उठ रही थी कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने अधिमान्य पत्रकारों के साथ साथ गैर अधिमान्य पत्रकारों के लिए सरकार से मांग की थी कि इन्हें भी कोरोना वॉरियर का दर्जा दिया जाए.