इंदौर में मिले 5 कोरोना के पीड़ित, सीएम शिवराज आज करेंगे प्रदेश की जनता को संबोधित
मध्यप्रदेश में भी अब कोरोना वायरस का कहर बढ़ता हुआ नजर आ रहा हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या अब बढ़कर करीब 15 पंहुच गई हैं। राजधानी भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, उज्जैन के बाद अब इंदौर में भी कोरोना के पीड़ित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि आज इंदौर में कोरोना के पांच पॉजिटिव मरीजों को पाया गया जिसके बाद अचानक से कोरोना पॉजिटिव की संख्या में इजाफा हो गया हैं।
प्रदेश में बढ़ते कोरोना के कैसे को देखते हए आज सीएम शिवराज सिंह 8 बजे प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने की दिशा में प्रदेश सरकार के प्रयासों और लोगों को जागरूक हेतु ये संबोधन करेंगे। शिवराज सिंह कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए लोगों को घरों में रहने के लिए अपील करेंगे।
हालांकि, इस से पहले शिवराज सिंह शाम 4 बजे पूरे प्रदेश के कलेक्टर, एसपी, आईजी, डीआईजी और सीएमएचओ से वीडियो कॉन्फ्रेंस से बात करेंगे।
ज्ञात हो कि मंगलवार रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए देशभर में 21 दिनों का लॉक डाउन का ऐलान किया था।