क्यों बोले CM Shivraj मैंने लापरवाही की? लेकिन किसी को घबराने की ज़रूरत नहीं, पढ़े पूरी खबर
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना को हरा हर आज भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं। करीब 12 दिनों के बाद सीएम शिवराज को आज छुट्टी मिल गई हैं।
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धा को मेरा प्रणाम, मैं सभी मेडिकल स्टाफ को ह्रदय से धन्यवाद देता हूं।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना खत्म करने के लिए सहयोग करें। हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे हमारा संकल्प हैं। कोरोना से प्रदेश जीतेगा, देश जीतेगा।
सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना से किसी को घबराना नहीं हैं। चेहरे पर मास्क लगाना जरूर लगाएं। उचित दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि चिंता न करें, मस्त रहें। आनंद से बीमारी का मुकाबला करें।
उन्होंने आगे कहा कि लापरवाही करने पर दिक्कत होती हैं। कोरोना के लक्षण दिखने पर इसे छुपाए नहीं, बल्कि इसका इलाज करवाए। मैं खुद कोरोना योद्धा बन गया हूं। हमने भी लापरवाही की।
बता दे कि आज सीएम शिवराज की तीसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया हैं।