सीएम शिवराज ने कहा श्रमिक भाई-बहन चिंता ना करें, आपका ट्रेन किराया राज्य सरकार वहन करेगी
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- कल नासिक से भोपाल वापस आए श्रमिकों से स्पेशल ट्रेन का किराया वसूला गया. इसके बाद लगातार राज्य सरकार पर नेता प्रतिपक्ष सवाल उठा रहे हैं. जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके श्रमिकों में उम्मीद जगाई है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरेे श्रमिक भाई-बहन चिंता ना करें, आपके आने जाने का किराया राज्य सरकार वहन करेगी.
ट्वीट में सीएम शिवराज ने कही यह बात :-
संकट की इस घड़ी में मेरे श्रमिक बहन-भाई जरा भी चिंता न करें। मैं आपके साथ पूरी ताकत के साथ खड़ा हूं। विभिन्न राज्यों से स्पेशल ट्रेन से आपको वापस लाने के लिए हम केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय के साथ मिलकर प्रयास कर रहे हैं। आपका किराया भी प्रदेश सरकार वहन करेगी।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1256874692884828162?s=19
आपको बता दें कि श्रमिकों से किराया वसूली करने के बाद देश के कई नेता ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर निशाना साधा, कमलनाथ ने भी मुख्यमंत्री पर तंज कसा.