सभी खबरें
बाढ़ पीड़ितों से चर्चा करने सीएम शिवराज पहुंचे देवास, कहा चिंता ना करें, पैसे का रोना मैं नहीं रोऊँगा, चाहे जहां से लाऊंगा पर आप लोगों के बीच बांट दूंगा.

बाढ़ पीड़ितों से चर्चा करने सीएम शिवराज पहुंचे देवास, कहा चिंता ना करें, पैसे का रोना मैं नहीं रोऊँगा, चाहे जहां से लाऊंगा पर आप लोगों के बीच बांट दूंगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बाढ़ पीड़ितों से चर्चा करने देवास पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार के पास पैसे नहीं हैं, इसका रोना मैं नहीं रोऊंगा। चाहे जहाँ से भी पैसे लाने हों, लाऊंगा और आप सभी में बाँट दूंगा। आप सभी को राहत की राशि दूंगा, किसानों को मुआवजा दूंगा और गरीबों को राशन दूंगा।.
मैं RSS के स्वयंसेवकों और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों को धन्यवाद देता हूँ जो राहत कार्य में दिन-रात लगे हुए हैं। राहतकार्य ज़ोरों पर है, सभी के नुकसान की भरपाई होगी।