उपचुनाव आते ही मध्यप्रदेश में "तोहफे" देने का सिलसिला लगातार जारी!
उपचुनाव आते ही मध्यप्रदेश में “तोहफे” देने का सिलसिला लगातार जारी!
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:– मध्यप्रदेश में इन दिनों शिवराज सरकार जनता के बीच पहुंचकर अलग-अलग उत्सव के माध्यम से उन्हें लुभा रहे हैं. इसके पीछे की वजह बिल्कुल साफ नजर आ रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वनाधिकार उत्सव का शुभारंभ किया. आदिवासियों का वोट बटोरने के लिए और उन्हें लुभाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम रखे जा रहे हैं.
कांग्रेस भी इस मामले में पीछे नहीं है. वहीं कांग्रेस सरकार जिसकी शोषणकारी नीतियों की वजह से अतिथि शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई उसी कांग्रेस के पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अतिथि शिक्षकों से वादा किया है कि उनकी सरकार आते ही सबसे पहले उनकी भर्ती की जाएगी.
दोनों ही पार्टियां लुभावने देकर जनता का विश्वास जीतने की कोशिश कर रहे हैं. जनता को संबोधित करते हुए आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह मुख्यमंत्री मंत्री अधिकारी यह लाल बत्तियों वाली गाड़ियां यह सब जनता की सेवा के लिए हैं..
पर इन्हीं लाल बत्ती वाले गाड़ियों में बैठे हुए अधिकारी न्याय की जगह गरीब किसानों को मार मार कर अधमरा कर देते हैं. अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में उप चुनाव से पहले सरकार जनता को और कितने लुभावने देती है और किन-किन कार्यक्रमों के माध्यम से वोट बटोरने का प्रयास करती है.