CM शिवराज ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, दौरा किया निरस्त

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रहीं हैं। जिसके कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी एक्टिव हो गए हैं। साथ ही बाढ़ को लेकर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई हैं। साथ ही सीएम ने अपना दौरा भी निरस्त कर दिया हैं।
लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री ने एनडीआरएस, एसडीआरएफ समेत सभी टीनों को भी अलर्ट रहने को कहा हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि वे नागपुर स्थित एयरफोर्स मुख्यालय से भी संपर्क में हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एयरफोर्स की भी मदद ली जा सकती हैं।
इसके अलावा सीएम ने कमिशनर, आईजी और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश के अनेक अंचलों में अतिवृष्टि, बाढ़ से निर्मित स्थिति पर चर्चा की।
जबकि, लगातार हो रहीं मूसलाधार बारिश को देखते हुए सीएम चौहान ने अपने सीहोर, रायसेन, सागर दौरे को निरस्त कर दिया हैं।