सभी खबरें

सीएम शिवराज आज शाम 7:00 बजे करेंगे प्रदेश वासियों को संबोधित, इन विषयों पर करेंगे चर्चा

सीएम शिवराज आज शाम 7:00 बजे करेंगे प्रदेश वासियों को संबोधित

 

भोपाल:- मध्यप्रदेश में कोरोना का पैर पसारता जा रहा है. व्यवस्थाएं पूरी तरह से चौपट है इसी बीच प्रदेश में अब 10 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दे दिया गया है.

 सीएम शिवराज 7:00 बजे करेंगे प्रदेश वासियों को संबोधित :-

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है कि वह आज शाम 7:00 बजे प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैं प्रदेश के अपने किसान भाई-बहनों से आज शाम 7 बजे विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विचार साझा करूंगा।

मेरे किसान बंधु मेरे संबोधन को दूरदर्शन मध्यप्रदेश, क्षेत्रीय टीवी और आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल्स के माध्यम से देख सकते हैं।

सीएम शिवराज ने पूर्व में कहा कि प्रदेश में जनता कर्फ्यू के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम मिलने लगे हैं। नये पॉजिटिव रोगियों की संख्या में कमी आई हैं। स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या बढ़ी हैं।

सीएम शिवराज ने कहा कि किसी भी स्थान पर किसी भी अवस्था में भीड़-भाड़ नहीं होना चाहिये। जन-प्रतिनिधि इस संबंध में सामुदायिक संगठनों और स्वयं-सेवी संस्थाओं के सहयोग से शादी के आयोजनों को टालने के लिये प्रेरित करें। ‘कोरोना को नकेल डालो, शादियों को अभी टालो’ जैसे स्थानीय भाषा में स्लोगन बनाकर जन-जागरण के कार्य व्यापक स्तर पर किये जायें।

बता दे कि बुधवार को सीएम शिवराज ने प्रदेश के 18 जिलों में कोरोना नियंत्रण प्रयासों की वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा समीक्षा की और कहा कि संक्रमण नियंत्रण के सफल प्रयासों का अनुकरण करें। संक्रमण की चेन तोड़ना ही इस संकट से निजात दिलायेगा। चेन को तोड़ देंगे, तो इलाज की व्यवस्थाएँ भी बेहतर हो जायेंगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button