सभी खबरें

पासा टीम द्वारा सांडिया घाट पर सफाई अभियान

पासा टीम द्वारा सांडिया घाट पर सफाई अभियान

पिपरिया ऑल स्टूडेंट्स एसोसिएशन की पहल

  • जीवन दायनी माँ नर्मदा को हम पूजते तो है पर हर छण उसके आँचल को गंदा भी करके आतें है। इस रविवार पिपरिया ऑल स्टूडेंट्स की टीम द्वारा सांडिया के सीताराम घाट पर सफाई अभियान चलाया गया।

संस्थापक हर्षित शर्मा ने बताया पासा टीम शहर के आसपास के जितने भी प्राकृतिक और धार्मिक स्थल है वहा लगातार सफाई अभियान चला रही है और लोगो से अपील भी कर रही है कि वह  इन स्थलों को गंदा न करें। इस सफाई अभियान में हरीश गोस्वामी, कुमुद मांधन्य, संस्कृति जायसवाल, आजतक प्रजापति,नवीन राय ,हिमांशु राजपूत,अरविंद निगम,वैंकटेश सोन, कृष्णकांत पटेल,सौरभ लखोटिया, अम्बर चौहान, श्रवण ठाकुर , सूरज अग्रवाल, भूमिका राघवानी, शक्ति नामदेव, क्रिति गढ़वाल, अनुश्री शर्मा, अमन बेलवंशी, लकी विश्वकर्मा ,स्पर्श गढ़वाल,समेत कई वालंटियर्स ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया और घाट की सफाई की ।

घाट के आसपास नही है शौचालय, न ही महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम

पासा सह संस्थापक हरीश गोस्वामी समेत सदस्यों ने शासन से मांग की इतने बड़े धार्मिक स्थल महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम और शौचालय की व्यवस्था प्राथमिकता से होनी चाहिए , साथ ही घाट पर कूड़े दान रखने के साथ,कचरे को डिस्पोज करने का उचित प्रबंधन भी होना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button