सभी खबरें

गायों की मौत का मामला : गौशाला संचालिका निर्मला शांडिल्य के 10 एकड़ सरकारी जमीन से हटेगा कब्जा, दिया गया नोटिस

भोपाल : भोपाल के बैरसिया के बसई गांव की गौ सेवा भारती गौशाला में हुई गायों की मौत का मामला प्रदेशभर में उछलने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रियल जांच शुरू कर दी। गौशाला का संचालन अपने हाथों में ले लिया है। 

लेकिन 2001 से गौशाला चला रही BJP नेत्री निर्मला शांडिल्य पर अभी संकट के बदल छाए हुए है। निर्मला को SDM ऑफिस हाजिर होने का नोटिस दिया गया है, जहां आज उनके बयान होंगे। सभी दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे।

बता दे कि भाजपा से जुड़ी निर्मला शांडिल्य की इस गौशाला में 30 जनवरी को 100 से ज्यादा गायों के शव और कंकाल मिले थे। इनमें 20 शव कुएं में और 80 से ज्यादा मैदान में पड़े मिले थे। जिसके बाद पुलिस ने मामले में निर्मला बाई पर केस दर्ज किया था।

इधर, बैरसिया SDM आदित्य जैन ने बताया की मौजूद गायों को आसपास की गौशालाओं में शिफ्ट किया जा रहा है। इसमें अभी करीब 220 गायें और हैं। इन्हें शिफ्ट करने के बाद निर्मला शांडिल्य के 10 एकड़ सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को हटाएंगे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button