सभी खबरें

बदनावर से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में धार जनपद उपाध्यक्ष राजावत ने ठोकी दावेदारी

बदनावर से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में धार जनपद उपाध्यक्ष राजावत ने ठोकी दावेदारी
भोपाल में कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात कर जताई दावेदारी

धार से मनीष आमले की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें बदनावर विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है। भाजपा की ओर से तो राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का नाम तो उम्मीदवार के रूप में तय माना जा रहा है, लेकिन बदनावर विधानसभा में कांग्रेस से स्थानीय उम्मीदवारों की कतार बढ़ती ही चली जा रही है, बदनावर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस में स्थानीयवाद का मुद्दा गरमाया हुआ है, पूर्व में एक दर्जन सेेेे अधिक उम्मीदवार टिकट की मांग कर रहे हैं, अब यहां से स्थानीय उम्मीदवार के रूप में लोकेंद्र सिंह राजावत का नाम एक युवा चेहरे के रूप उभर कर सामने आ रहा है, गत दिनों बदनावर विधानसभा के सह प्रभारी संजय कपूर के सामने इन्होंने अपनी दावेदारी पेश की थी, अब राजावत ने भोपाल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,  पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह सहित कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात कर दावेदारी जताई।

ज्ञात हो कि राजावत ने बदनावर के कद्दावर विधायक रहे जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के विधायक गोवर्धन लाल शर्मा के पुत्र को जनपद सदस्य के निर्वाचन में पराजित किया था। राजावत युवाओं के बीच में एक मजबूत पहचान रखते हैं और वर्तमान में जनपद उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित है। जनपद उपाध्यक्ष रहते इन्होंने जनहित में कई कार्य किए हैं जिससे आमजनों के बीच में इनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। इनके समर्थकों का कहना है कि जो अन्य उम्मीदवार कांग्रेस से स्थानीयवाद के नाम पर टिकट की मांग कर रहे हैं उन सभी उम्मीदवारों से राजावत हर मामले में मजबूत उम्मीदवार हैं जो पार्टी के लिए एक योग्य प्रत्याशी हो सकते हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बदनावर दौरे पर भी राजावत ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button