ऑनलाइन क्लासेस को लेकर बच्चों की बढ़ी परेशानियां, शिकायतों में कहा माइक म्यूट करने को कहती हैं मैडम, हमें बोलने नहीं देतीं

ऑनलाइन क्लासेस को लेकर बच्चों की बढ़ी परेशानियां, शिकायतों में कहा माइक म्यूट करने को कहती हैं मैडम, हमें बोलने नहीं देतीं
कोरोनावायरस ने लोगों की जिंदगी बदल कर रख दी.बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन चलने लगी. क्योंकि इस कोरोना काल में स्कूल जाना संभव नहीं..
पर कोरोनावायरस बंदिशें और शिक्षा के वैकल्पिक उपाय बच्चों को रास नहीं आ रहे हैं, 1 अक्टूबर से शुरू हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की हेल्पलाइन संवेदना में कॉल कर मध्य प्रदेश से करीब 17 बच्चों ने अपनी समस्या बताई है इसमें भोपाल के करीब 350 बच्चे शामिल हैं.
यहां पर जो शिकायतें दर्ज की गई है वह ज्यादातर ऑनलाइन क्लासेस को लेकर हैं बच्चों का कहना है कि ऑनलाइन क्लासेज ने उन्हें बहुत सारी चीजें समझ में नहीं आती है. भोपाल के एक बच्चे ने अपनी शिकायत में बताया कि क्लास में मैडम बोलने नहीं देती हैं हर बार माइक म्यूट करने को कहती हैं. बोरियत की वजह से नींद आने लगती है.. तो वही बिना के सरकारी स्कूल के बच्चे ने कहा कि मैडम आती है और प्रवचन देकर चली जाती है यहां तक कि उनका भी वीडियो ऑन नहीं रहता है..
संवेदना ने शिक्षकों को दिए टिप्स:-
संवेदना ने बच्चों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए कहा कि शिक्षक ऑनलाइन क्लासेस को इंटरेस्टिंग बनाने पर ध्यान दें.. ताकि बच्चों का मन भी लगा रहे और उन्हें नींद भी ना आए.
हर बच्चे से अलग अलग से बातचीत करें और इंटरएक्टिव क्लास पर काम करें.
अभिभावक और शिक्षक दोनों को बच्चों की भावनाओं को समझने की जरूरत है
बच्चों के व्यवहार में बदलाव को नजरअंदाज करें..