सभी खबरें
बलात्कारियों के शूटआउट पर क्या बोले सिंधिया। पढ़ें पूरी ख़बर
- हैदराबाद में दरिंदों को अपने पाप की सजा मिली” – ज्योतिरादित्य सिंधिया
- सभ्य समाज में ऐसे पापियों के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए”
हैदराबाद में महिला डॉक्टर से रेप करने के बाद जलने की घटना को लेकर देश सदमे में था लेकिन आज सुबह जब उन अपराधियों का इनकाउंटर हुआ तो पूरा देश ख़ुशी से झूम उठा| और पुलिस की तो तारीफ करते नहीं भूल रहें हैं यहां तक की उनके ऊपर फूलों से बारिस की गई|
हालाकिं कुछ लोगों ने आलोचना भी किया उसके बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी तारीफ करने से पीछे नहीं रहें |
और सिंधिया बोले की ” हैदराबाद में दरिंदों को अपने पाप की सजा मिली”
“सभ्य समाज में ऐसे पापियों के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए”
हालांकि इनकाउंटर फेक था या सही इस मामले को समझने से पहले ये सोचना होगा की इस इनकाउंटर से आगे होने वाले अपराध रुकेंगे या नहीं?