मुख्यमंत्री शिवराज अस्पताल में भी एक्टिव, आज करेंगे मैराथन बैठक, होगी इस योजना पर चर्चा
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट : कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं। बावजूद इसके वो अभी भी पूरी तरह एक्टिव हैं। जो काम मुख्यमंत्री अब तक मंत्रालय में बैठकर करते थे वो काम अब अस्पताल से किया जा रहा हैं।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री शिवराज अस्पताल से लगातार वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए वह मंत्रियों एवं अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। इसके साथ ही वह प्रदेश की स्थिति पर भी नज़र बनाए हुए हैं।
इसी कड़ी में आज भी मुख्यमंत्री शिवराज मैराथन बैठक करेंगे। सीएम आज आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश और आत्मनिर्भर भारत जैसी योजना के कार्यान्वयन और उनकी स्थिति के लिए मंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। ये चर्चा दोपहर 12 बजे होगी। इसके बाद 12:30 सीएम शिवराज आत्मनिर्भर भारत के पैकेज का लाभ लेने की कार्रवाई की समीक्षा करेंगे। जबकि, शाम 4:00 बजे प्रदेश में कोरोना के हालात के ऊपर मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।
यह पहली बार नहीं है जब सीएम शिवराज इतनी बैठक एक साथ कर रहे हो, इस से पहले भी गुरुवार को उन्होंने अपने मंत्रियों के साथ कई बैठके की थी।