जब सास पूछती है कि कब मिलेगी नौकरी, निशब्द हो जाती हैं: चयनित शिक्षिका का दर्द
जब सास पूछती है कि कब मिलेगी नौकरी, निशब्द हो जाती हैं: चयनित शिक्षिका का दर्द
भोपाल:- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इस वक्त ओबीसी के वेटिंग अभ्यर्थी डेरा जमाए हुए हैं. इन चयनित शिक्षकों का प्रदर्शन लगातार जारी है आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव चयनित शिक्षक करने वाले हैं. इससे पहले चयनित शिक्षकों ने देर रात तक प्रदर्शन किया. पर सरकार द्वारा इन्हें कोई भी जवाब नहीं मिलता है. हाल ही में जो नियुक्ति की सूची जारी हुई उसने एक भी ओबीसी अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया गया.
इनके इस आंदोलन में कांग्रेस का इन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है लेकिन सरकार के कोई भी नुमाइंदे इन तक नहीं आते हैं. कोई महिला अपने छोटे से बच्चों को 500 किलोमीटर दूर छोड़ कर आई है तो किसी की सास हर रोज पूछती है कि नियुक्ति पत्र कब मिलेगा?
जवाब में बहू बेटियों की आंखों में सिर्फ आंसू है. परिवार के ताने भी मिलते हैं. उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद भी यह चयनित अभ्यर्थी अभी तक बेरोजगार हैं.
महिला हित की बातें जनहित की बातें शिवराज सरकार द्वारा अक्सर कही जाती हैं लेकिन इस वक्त राजधानी भोपाल में बेरोजगारों का जमावड़ा लगा हुआ है.