सभी खबरें

केंद्र सरकार द्वारा इंदौर को कोरोना से लड़ने के लिए भेजी गई विशेष टीम, मुख्यमंत्री ने दी यह जानकारी

इंदौर / गरिमा श्रीवास्तव :- 

इंदौर इन दिनों भारत का वुहान बनता जा रहा है। शहर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसे संज्ञान में लेते हुए केंद्र सरकार ने इंदौर में एक Corona से बचाव के लिए विशेष टीम भेजी है. 

खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. यह विशेष टीम इंदौर में Covid-19  से चल रही इस निर्णायक जंग में सहयोग करेगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार के  द्वारा भेजी गई इस टीम का स्वागत किया और कहा कि उनके सुझावों से हमें इंदौर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में जल्द से जल्द सफलता मिलेगी. 

 साथ ही साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह का भी आभार व्यक्त किया है।

 

 

 

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कोरोना का संकट दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिसमें की कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट इंदौर बना हुआ है। वहीं दूसरे नंबर पर भोपाल में मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। प्रदेश में यदि कोरोना मरीजों की मौत के मामले में बात करें तो लगभग 72 मरीजों की मौत हो चुकी है। जो कि काफी चिंताजनक है। ऐसे में आई केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वॉरियर्स की टीम बहुत ही महत्वपूर्ण मायने के तौर पर देखी जा सकती है। ऐसे में उम्मीद भी यही की जानी चाहिए की प्रदेश में आने वाले समय में कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम हो और प्रदेशवासियों को कोरोना से मुक्ति मिल सके। ताकी सूबे की जनता का रोजमर्रा का जनजीवन फिर से पटरी पर आ सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button