CBI करेगी सुशांत की बहन और जीजा से पूछताछ, रिया ने लगाए थे ये आरोप
CBI करेगी सुशांत की बहन और जीजा से पूछताछ
सुशांत मामला दिन-ब-दिन उलझता जा रहा है. सीबीआई इस मामले पर अपने स्तर से जांच कर रही है. रिया चक्रवर्ती से दो बार पूछताछ की गई है.
इसके साथ ही सीबीआई अब सुशांत सिंह राजपूत की बहन और जीजा से भी पूछताछ करेगी.
सीबीआई की टीम मुंबई से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में रुकी है और वहीं पर सुशांत मामले को लेकर पूछताछ लगातार चल रही है. इसी बीच सुशांत राजपूत के जीजा विशाल कीर्ति ने रिया चक्रवर्ती पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी टोन देखकर मैं बिल्कुल हैरान रह गया. उन्होंने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया और ना ही सच जानने की इच्छा जताई.
अब देखना यह होगा कि सुशांत की जीजा और दीदी से पूछताछ के बाद सीबीआई आगे और किन-किन लोगों से पूछताछ करेगी.
सीबीआई ने सुशांत की बहन प्रियंका सिंह, मीतू, प्रियंका के पति सिद्धार्थ से पूछताछ करने की बात कही है. इनके साथ ही अगर जरूरत पड़ी तो सुशांत की बहनों और रिया, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज, दीपेश को आमने-सामने बिठाकर सवाल जवाब किए जा सकते हैं. सुशांत की बहन मीतू 8 से 12 जून तक भाई के साथ ही थीं. उनसे इन पांच दिनों के दौरान हुए घटनाक्रम के बारे में पूछा जाएगा…. सीबीआई लगातार तथ्यों को जुटाने में लगी हुई है.. इस मामले में रिया के माता-पिता को राहत मिली है उनकी उम्र देख कर सीबीआई उन्हें डीआरडीओ के गेस्ट हाउस नहीं बुलाएगी उनसे पूछताछ उनके घर पर ही थी जाएगी.