ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

बागेश्वर धाम सरकार की कथा के खिलाफ याचिका का मामला,बार काउंसिल ने जज से मांगी माफी, देखें वीडियो

जबलपुर। मध्यप्रदेश के बालाघाट में धीरेंद्र शास्त्री की कथा आयोजित होने वाली थी, जिसके खिलाफ याचिका लगी थी। तब जज और वकील के बीच जमकर बहस हुई। इस दौरान जज ने वकील को फटकार लगाते हुए जेल भेजने तक की बात कह दी थी। इसी मामले में अब बार काउंसिल ने वकील के बर्ताव पर सार्वजनिक रूप से जज साहब से माफी मांगी है। दरअसल, बालाघाट जिले के परसवाड़ा स्थित ग्राम भादूकोटा में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की 2 दिवसीय वनवासी राम कथा होने वाली थी। जिसे रद्द कराने के लिए एक वकील साहब बिना किसी तैयारी के जबलपुर हाईकोर्ट पहुंच गए। अदालत में सुनवाई के दौरान वकील के व्यवहार से जस्टिस विवेक अग्रवाल ने गुस्सा करते हुए न्यायालय की अवमानना के आरोप में सीधे जेल भेजने की चेतावनी दे डाली। आखिर में जब याचिकाकर्ता की ओर से कोई सहमति पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाया तो जस्टिस साहब ने याचिका खारिज कर दी। हाईहोर्ट में सुनवाई के दौरान घटित वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ। वहीं इस पूरे मामले में बार काउंसलि ने वकील और बार काउंसिल की तरफ से खेद व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button