BJP प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी कोरोना पॉजिटिव, तबीयत बिगड़ने के बाद चिरायु अस्पताल में कराया गया भर्ती

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में होंने वाले उपचुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा हैं। बता दे कि बडामलहरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी (BJP Candidate Pradyuman Singh Lodhi) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को चुनाव प्रचार में जुटे प्रद्युम्न सिंह लोधी (Pradyuman Singh Lodhi) की अचानक तबियत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें दमोह (Damoh) के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां हालत में सुधार ना होने पर भोपाल के चिरायु अस्पताल में रैफर किया गया है, जहां उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं।
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए नेताओं में हड़कंप मच गया हैं।
वहीं, प्रद्युम्न सिंह लोधी (Pradyuman Singh Lodhi) का भोपाल के चिरायु अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा हैं। डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें फेफड़ों में इन्फेक्शन की समस्या है, ऐसे में एक हफ्ते तक उन्हें अस्पताल में रहना पड़ेगा।