आदिवासी दिवस पर 300 युवक टंट्या मामा की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने निकले, मामला दर्ज
आदिवासी दिवस पर 300 युवक टंट्या मामा की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने निकले, मामला दर्ज
इंदौर :- विश्व आदिवासी दिवस पर कम्पनी कमांडेंट जितेंद ऐसके(34 बटालियन)के नेतृत्व में करीब 300 युवक पातालपानी स्थित टंट्या मामा की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने जा रहे थे,उनपर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया.
जिसके बाद अब इस बात पर भी सियासत शुरू हो गई है दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मप्र प्रशासन के इस कृत्य की मैं निंदा करता हूँ। तत्काल केस वापस लिया जाए और हमारे आदिवासी समूह के लोगों के आदर्श और आज़ादी की लड़ाई के योद्धा टंट्या मामा की समाधि पर जाने की छूट तत्काल दी जाये।
https://twitter.com/digvijaya_28/status/1292659832151928832?s=19
धार और इंदौर जिले के सैकड़ों आदिवासी विश्व आदिवासी दिवस पर पातालपानी टंट्या मामा की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने जा रहे थे. इस दौरान काफी बड़ी रैली निकाली गई. मलेण्डी नाके पर इन्हें बड़ी मुश्किल से रोका गया. जिसके बाद सभी विरोध में धरने पर बैठे हैं.
पुलिस के अनुसार इस रैली की कोई जानकारी नहीं दी गई थी नियमों का उल्लंघन करने पर 2 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.