जागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेसभी खबरें
मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी के खिलाफ शिकायतकी गई दर्ज़
इंदौर। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को एक दिवसीय मंडला जिले के दौरे पर आई थी,जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से एक बड़ी घोषणा की थी। प्रियंका ने कहा था कि मध्य प्रदेश में ‘पढ़ो और पढ़ाओ योजना’ लाई जाएगी जिसके इसके तहत पहली से 12वीं तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा मिलेगी।
वहीं छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा एक से आठ तक बच्चों को 500 रुपए, नौवीं से दस तक 1000 रुपए और ग्यारहवीं से बारहवीं तक के बच्चों को हर महीने 1500 रुपए देने का ऐलान भी किया था। इसे लेकर इंदौर के एडवोकेट पंकज वाधवानी ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। चुनाव आयोग ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।