सभी खबरें

क्या बिहार में भी हो सकते हैं मध्यप्रदेश जैसे हालात, भाजपा में मची है खलबली

क्या बिहार में भी हो सकते हैं मध्यप्रदेश जैसे हालात, भाजपा में मची है खलबली
-राजकमल पांडे

आरजेडी नेताओं पर भरोसा किया जाए तो बिहार में मध्यप्रदेश जैसे राजनीतिक हालात सामने आ सकते हैं. व जल्द तख्तापलट की सियासत देखी जा सकती है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता ष्याम रजक ने कहा है कि जेडीयू के विधायक बीजेपी की कार्यशैली से नाराज हैं, और बिहार की एनडीए सरकार को गिराना चाहते हैं. रजक ने कहा कि 17 जेडीयू विधायक आरजेडी के संपर्क में हैं और ये जल्द ही आरजेडी में शामिल होंगे. 
गौरतलब है कि अरूणाचल प्रदेश में बीजेपी ने जेडीयू के 6 विधायक तोड़ दिए हैं, इसके बाद से गठबंधन में दरार आ गई है. जेडीयू के सीनियर नेता इससे नाराज बताए जा रहे हैं. वहीं 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में बहुमत के लिए 122 सीटें चाहिए. एनडीए मामूली बहुमत यानि 125 सीटों के साथ बहुमत में है. आरजेडी का दावा है कि बीजेपी से नाराज 17 विधायक जेडीयू छोड़ने को तैयार हैं. वहीं बीजेपी का डैमेज कंट्रोल नीतीश को गार्जियन बता रहे हैं. क्योंकि बिहार में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच बीजेपी ने डैमेज कंट्रोल शुरू कर दिया है. सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा मेरा मुखिया मजबूत है और साथ ही साथ पूरा घर भी मजबूत है तो इसे कौन तोडेगा उन्होंने नीतीश कुमार को गार्जियन बताया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button