सभी खबरें

    मझौली  :  किसानों की आड़ लेकर उपार्जन व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने की कोशिश करने वालों पर कठोर कार्यवाही करें 

    मझौली  :  किसानों की आड़ लेकर उपार्जन व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने की कोशिश करने वालों पर कठोर कार्यवाही करें 

  •      कलेक्टर ने दर्शनी ओपन केप स्थित खरीदी केंद्रों के निरीक्षण में दिये निर्देश
  •     प्रत्येक खरीदी केंद्र पर उपार्जन कार्य की निगरानी के लिये पटवारियों को तैनात करने के निर्देश भी दिये

    द  लोकनीति  डेस्क मझौली 
  किसानों की आड़ लेकर उपार्जन व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने का प्रयास करने वाले व्यापारियों और बिचौलियों पर कठोर कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर कर्मवीर शर्मा उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को दिये । शर्मा ने ये निर्देश मझौली तहसील के दर्शनी ओपन केप स्थित खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान दिये । कलेक्टर पनागर और बरखेड़ा धान उपार्जन केंद्रों के बाद आज दर्शनी ओपन केप के खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने पहुँचे थे ।

  व्यापारियों की मिली धान तो एफआईआर 
   कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों में बिकने आये नॉन एफएक्यू धान के बारे में पूरी तहकीकात करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं । उन्होंने कहा कि यदि नॉन एफएक्यू धान किसानों द्वारा लाया गया है उसे साफ-सुथरा कर दुबारा खरीदी केंद्र लाने का आग्रह किसानों से किया जाये । लेकिन यदि जाँच में ऐसा धान किसानों के नाम पर व्यापारियों या बिचौलियों का पाया जाता है तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाये ।

 जिन किसानों के पहले  एसएमएस उनकी हो पहले तौल, तुलाई के बाद किसानों को तुरन्त तौल पर्ची दें  
    कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान धान खरीदी केंद्रों पर किसानों को किसी तरह की असुविधा न हो इस ओर विशेष ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि वास्तविक किसानों का पूरा धान खरीदने के निर्देश भी दिये ।  शर्मा ने कहा कि उन किसानों की धान पहले खरीदी जाये जिन्हें पहले एसएमएस भेजे गये हैं । बिना एसएमएस के किसी की भी धान का उपार्जन न किया जाये । कलेक्टर ने खरीदी के लिहाज से आने वाले आठ-दस दिनों को महत्वपूर्ण बताते हुए प्रत्येक खरीदी केंद्र पर उपार्जन कार्य की निगरानी के लिये पटवारियों को तैनात करने के निर्देश भी दिये । उन्होंने कहा कि धान की तुलाई के बाद किसानों को तुरन्त तौल पर्ची दी जाये तथा खरीदी गई धान का उठाव और भण्डारण भी तत्काल सुनिश्चित किया जाये ।

  खरीदी केंद्र में करें अलाव की व्यवस्था 
          शर्मा ने बढ़ती ठण्ड को देखते हुये दर्शनी ओपन केप पर सुरक्षित दूरी बनाते हुये समितियों के माध्यम से अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये । दर्शनी ओपन केप के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसानों से भी देर तक चर्चा की और उनसे एसएमएस मिलने पर ही एफएक्यू मापदंड का धान उपार्जन केंद्रों पर लाने का आग्रह किया ।  निरीक्षण में कलेक्टर के साथ एसडीएम सिहोरा सी पी गोहल, तहसीलदार सिहोरा  राकेश चौरसिया एवं तहसीलदार मझौली श्याम नन्दन चन्देले भी मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button