बिहार शनिवार, 21 दिसंबर को बंद रहेगा- तेजस्वी यादव
- बंद की तारीख पहले 22 दिसंबर निर्धारित की गई थी
- रविवार को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर बंदी का तारीख 21 दिसंबर कर दिया गया |
राष्ट्रीय जनता दल ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAB ) के विरोध में 21 दिसंबर को बिहार बंद का ऐलान करते हुए आरोप लगाया कि इसने संविधान की धज्जियां उड़ा दी हैं | लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने शुक्रवार देर रात इसकी घोषणा की. उन्होंने ‘संविधान और न्याय के सिद्धांत में विश्वास रखने वाले' सभी राजनीतिक और गैर-राजनीतिक संगठनों से बंद में भाग लेने की अपील भी की है | बंद की तारीख पहले 22 दिसंबर निर्धारित की गई थी, लेकिन बाद में इसे एक दिन पहले कर दिया गया, जिससे अगले रविवार को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा प्रभावित न हो| तेजस्वी ने पहले ट्वीट किया, ‘संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले नागरिकता संशोधन विधेयक जैसे काले कानून के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल 22 दिसंबर को ‘बिहार बंद' करेगा. लेकिन बाद में रविवार को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर बंदी का तारीख 21 दिसंबर कर दिया गया |
Correction- बिहार बंद 21 दिसंबर, शनिवार को रहेगा क्योंकि 22 दिसंबर को बिहार पुलिस बहाली की परीक्षा है। नौजवानों और परीक्षार्थियों को बिहार बंद के चलते परीक्षा स्थल पर पहुँचने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसलिए बिहार बंद अब शनिवार, 21 दिसंबर को रहेगा। — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 13, 2019 “>http:// Correction- बिहार बंद 21 दिसंबर, शनिवार को रहेगा क्योंकि 22 दिसंबर को बिहार पुलिस बहाली की परीक्षा है। नौजवानों और परीक्षार्थियों को बिहार बंद के चलते परीक्षा स्थल पर पहुँचने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसलिए बिहार बंद अब शनिवार, 21 दिसंबर को रहेगा। — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 13, 2019
हम सभी संविधान प्रेमी, न्यायप्रिय, धर्मनिरपेक्ष दलों, ग़ैर-राजनीतिक संगठनों और आम जनमानस से अपील करते है बढ़-चढ़कर इसे सफल बनाने में अपना हिस्सा दें
नौजवानों और परीक्षार्थियों को बिहार बंद के चलते परीक्षा स्थल पर पहुँचने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसलिए बिहार बंद अब शनिवार, 21 दिसंबर को रहेगा।