सभी खबरें

उपचुनाव के लिए मध्यप्रदेश में कुछ ऐसी हुई है तैयारियां, वोट डालने से पहले वोटर्स को करना होगा ये काम

उपचुनाव के लिए मध्यप्रदेश में कुछ ऐसी हुई है तैयारियां, वोट डालने से पहले वोटर्स को करना होगा ये काम

 द लोकनीति डेस्क : गरिमा श्रीवास्तव
 मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तारीख करीब आती जा रही है. 3 नवंबर को प्रदेश के 28 सीटों पर उपचुनाव होना तय है. 10 नवंबर को गणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच जमकर टक्कर है दोनों ही पार्टियों में जीत हासिल करने के लिए कमर कस ली है वहीं बसपा भी पीछे नहीं है
 वह भी दोनों ही पार्टियों के विपक्ष में अपने दमदार प्रत्याशी को मैदान में उतार रही है. 
 मध्यप्रदेश में वोट डालने से पहले वोटर्स को यह काम करने होंगे:- 

 उपचुनाव की तैयारियों को लेकर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने मंगलवार को इंदौर और उज्जैन संभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. 
 बैठक में इस बात पर चर्चा की गई उपचुनाव के लिए प्रशासन ने क्या तैयारियां की है जिस पर यह बताया गया कि सभी पोलिंग बूथ पर कोरोना से बचाव के पूरे इंतजाम किए गए हैं. सबसे पहले हैंड सैनेटाइज़ करना होगा और फिर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. 
 इसके बाद सभी वोटर्स को ग्लव्स पहनना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही वोट डाल सकेंगे. 
 वोटर्स के लिए वेटिंग सेट की भी व्यवस्था की गई है जहां पर वह अपनी बारी का इंतजार करेंगे. पुलिस प्रशासन की टीम पोलिंग बूथ पर तैनात रहेगी. पूरा चुनाव कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत संपन्न कराए जाएंगे. 
 इसके साथ ही उप चुनाव आयुक्त ने यह भी कहा कि जो भी प्रतिनिधि जनसभा करेंगे उन्हें भी कोरोना के गाइडलाइन का पालन करना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button