सभी खबरें

छिंदवाड़ा में बस हादसा, 3 की मौत, 22 घायल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया ट्वीट 

मध्यप्रदेश/छिंदवाड़ा – मध्यप्रदेश में सड़क हादसे का रिकॉर्ड बढ़ता ही जा रहा हैं। आए दिन बड़ी संख्या में सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही हैं। इसी बीच आज छिंदवाड़ा के मैनिखापा के पास शुक्रवार तड़के बस पलट गई। हादसे में 2 महिलाओं सहित 3 लोगों की मौत हो गई है और 22 घायल हैं। बताया जा रहा है कि वर्मा ट्रैवल्स की स्लीपर एसी बस MP 040 PA 4363 25 यात्रियों को लेकर गुरुवार रात बालाघाट से निकली। कुछ घंटों बाद रास्ते में मैनीखापा के पास पता नहीं क्या हुआ और बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। 

जानकारी के मुताबिक, बस पलटने के बाद यात्री फंस गए थे और घायलों को खिड़कियों के कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। सभी को छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। वहीं, सूचना मिलते ही लावघोघरी थाना पुलिस एंबुलेंस के साथ पहुंची। जांच के दौरान पाया गया कि तीन की मौत हो गई हैं। 

वहीं, इस बस हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कर दुख जताया हैं। कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा की – 'बालाघाट से इंदौर जा रही एक यात्री बस के छिंदवाड़ा के मैनिखापा के पास दुर्घटनाग्रस्त होने व इसमें 3 यात्रियों की मृत्यु एवं कई यात्रियों के घायल होने की दुखद जानकारी मिली। मृत व्यक्तियों के परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। मै सरकार से मांग करता हूं कि इस दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिवारों की हर संभव मदद की जावे व घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जावे। 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button