सभी खबरें

Economic Survey 2020 : शनिवार को पेश होगा देश का अगला बजट , आज ज़ारी होगा इकॉनोमिक सर्वे रिपोर्ट

New Delhi, Gautam :- केन्द्र सरकार शुक्रवार को वर्ष 2019-2020 के लिए इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) जारी करेगी। आज सभी की नजरें इकोनॉमिक सर्वे पर होंगी, क्योंकि इसके द्वारा मौजूदा वित्त वर्ष (Financial Year) में देश के क्या आर्थ‍िक हालात रहे हैं, उसकी आध‍िकारिक तस्वीर सामने आएगी। हर साल इकोनॉमिक सर्वे बजट से एक दिन पहले पेश होता है। वित्त वर्ष 2020-21 का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, शनिवार को पेश करेंगी।

क्या होता है Economic Survey
आर्थिक सर्वे देश के आर्थिक विकास का सालाना लेखा-जोखा होता है। इस सर्वे रिपोर्ट से आधिकारिक तौर पता चलता है कि बीते साल आर्थिक मोर्चे पर देश का क्‍या हाल रहा। इसके अलावा सर्वे से ये भी जानकारी मिलती है कि आने वाले समय के लिए अर्थव्यवस्था में किस तरह की संभावनाएं मौजूद हैं।

आसान भाषा में समझें तो वित्त मंत्रालय की इस रिपोर्ट में भारतीय अर्थव्यवस्था की पूरी तस्वीर देखी जा सकती है। आर्थिक सर्वे के जरिए सरकार को अहम सुझाव दिए जाते हैं. हालांकि, इसकी सिफारिशें सरकार लागू करे, यह ​अनिवार्य नहीं होता है। यही नहीं, इकोनॉमिक सर्वे में जलवायु परिवर्तन, कृष‍ि और रोजगार के हालात का ब्योरा भी पेश किया जाता है।

कब आएगा सर्वे
देश में पिछले कई सालों से जारी आर्थ‍िक सुस्ती के दौर में यह सर्वे काफी महत्वपूर्ण है। पिछले एक साल में देश की अर्थव्यवस्था की हालत और खराब रही है, इसलिए सबकी नजरें इस वित्त वर्ष के आध‍िकारिक रिपोर्ट पर हैं। इस सर्वे की रिपोर्ट सरकार के मुख्य आर्थ‍िक सलाहकार (CEA) के नेतृत्व में एक टीम द्वारा तैयार किया जाता है और वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद इसे जारी किया जाता है।

यह रिपोर्ट 31 जनवरी को यानी आज संसद के दोनों सदनों में वित्त मंत्री के द्वारा रखी जाएगी। संसद का बजट सत्र आज सुबह 11 बजे शुरू होगा.थोड़ी ही देर में इकोनॉमिक सर्वे को संसद पटल पर रखा जाएगा।  उसके बाद दोपहर करीब 1.45 बजे सीईए सुब्रमण्यम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसके बारे में विस्तार से बताएंगे। इसमें सुब्रमण्यम और उनकी टीम अगले वित्त वर्ष 2020-21 के लिए देश का आर्थ‍िक रोडमैप भी पेश करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button