नशीले पदार्थ बेचने के केस में फ़साने की धमकी देकर, वसूले हजारों रूपये
- पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया
- आरोपियों ने कई लोगों को ब्लैकमेल कर वसूले हैं पैसे
- सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इंदौर. ब्राउन शुगर बेचने के केस में फंसाने की धमकी देकर लोगों से अवैध वसूली करने वाले 6 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। केस दर्ज होने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक महिला ने अपने दामाद पर ब्राउन शुगर का धंधा करने का दबाव बना रही थी।
रावजी पुलिस के अनुसार नरसिंह टेकरी में रहने वाली कंचन पति नरेन्द्र ठाकुर की शिकायत पर हरसिद्धी में रहने वाली रानी रघुवंशी, गिरिजाबाई, प्रेमबाई, लाली, मालती और रवि रघुवंशी के खिलाफ अड़ीबाजी और मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोप है कि इनलोगों ने ब्राउन शुगर के केस में फंसाने के नाम पर एक लाख रुपए मांगे थे और डरा-धमकाकर 60 हजार रुपए वसूल भी लिए थे। जब आरोपिरयों ने और पैसा मांगा तो पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की।
साथ ही देवास में रहने वाले जितेन्द्र सुनेल ने भी हरसिद्धी में रहने वाली रानी रघुवंशी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में जितेन्द्र ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी रानी की बेटी पूजा के साथ हुई है। रानी जितेन्द्र पर ब्राउन शुगर का धंधा करने का दबाव बनती है। जब फरियादी जितेन्द्र ने इस धंधे को करने से मना कर दिया तो रानी ने जितेन्द्र से तीन लाख रुपए मांगे और नहीं देने पर तेजाब फेंकने की धमकी दी। आरोपियों द्वारा अन्य लोगों से भी ब्लैकमेलिंग कर रुपए वसूलने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस ने जितेन्द्र की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।