सभी खबरें
ब्रिटेन पीएम बोरिस जॉनसन की हालत में नही सुधार, अस्पताल में कराया गया भर्ती
ब्रिटेन पीएम बोरिस जॉनसन की हालत में नही सुधार, अस्पताल में कराया गया भर्ती
ब्रिटेन के पीएम हाल ही के दिनों में कोरोना पॉजिटिव हुए थे जिसके बाद वो अपने घर में आइसोलेट थे और लगातार वीडियों कांफ्रेंसिंग के ज़रिए कैबिनेट की मीटिंग कर रहे थे। लेकिन जॉनसन को बीती रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता के मुताबिक़, डॉक्टरों की सलाह के बाद प्रधानमंत्री कुछ टेस्ट कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये टेस्ट एहतियातन किए जा रहे हैं. दस दिन पहले बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. तब से वे आइसोलेशन में रह रहे हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि उनमें कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण लगातार बने हुए