30 देशों ने मांगे भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन, क्या भारत करेगा इसका निर्यात
नई दिल्ली/ गरिमा श्रीवास्तव:- कोरोना का कहर पूरे विश्वभर पर मंडरा रहा हैै. दुनिया अब इस महामारी से लड़ने वाले विकल्प को खंगाल रही है.
मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन से कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। और इसी दवाई से अब तक कई मरीजों को ठीक किया जा चुका है. जिसके बाद अमेरिका समेत 30 देशों ने भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन की मांग की है.
भारत ने 25 मार्च को विदेश व्यापार महानिदेशक की तरफ से जारी अधिसूचना में इस दवा के निर्यात पर रोक लगा दी थी. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत के दौरान हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन के खेप की मांग की है.
ब्राजील के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर भारत से इस दवा की मांग की है.
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हाइड्रोक्लोरोक्वाइन दवा काफी हद तक वायरस के लोड को कम करने का काम कर रही है.