आज खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर रास्ता।
आज खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) रास्ता।
एम मोदी ने सुल्तानपुर लोधी में बेर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका।
पाकिस्तान नौ (9) से बारह (12) तारीख़ तक नहीं लेगा श्रद्धालुओ से सर्विस चार्ज।
करतारपुर :लम्बे समय से भारत-पाकिस्तान विवाद के दौरान बंद करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) का रास्ता आज खुलने वाला है। सिख श्रद्धालु इस फैसले से बहुत खुश हैं। इस के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करतारपुर गलियारे के रास्ते पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले 500 से अधिक भारतीय तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पाकिस्तान के पंजाब में नारोवाल जिले में करतारपुर तक जाने वाले कॉरिडोर को गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) का रास्ता आज खोला जाएगा।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यात्री टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन करेंगे। इसके तहत तीर्थयात्री 4.5 किलोमीटर लंबे नवनिर्मित कॉरिडोर से जाने के लिए यहीं से मंजूरी प्राप्त करेंगे, जो भारत के पंजाब में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को करतारपुर स्थित दरबार साहिब से जोड़ेगा। उद्घाटन समारोह से पहले पीएम मोदी सुल्तानपुर लोधी में बेर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका। बाद में वह डेरा बाबा नानक में एक सार्वजनिक समारोह में हिस्सा लेंगे।