सभी खबरें

मैं उसे खोजती हूं जो मुझे मेरे लड़की होने का एहसास कराए : दिशा पाटनी

अभिनेत्री दिशा पाटनी की फिल्म मलंग रिलीज हो चुकी है।लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही है। ऐसे में हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक दिशा पाटनी  फिल्म मलंग के प्रमोशनल इवेंट पर सवालों का जवाब दे रहीं थी। प्रमोशन के दौरान उनसे एक सवाल पूछा गया कि आज तक उन्हें कितने प्रपोजल मिल चुके हैं और उन्होंने कितने दिलों को तोड़ा है ? इस सवाल के जवाब में दिशा ने कहा कि आज तक किसी ने मुझे प्रपोज ही नहीं किया। मैं स्कूल में टॉमबॉय थी।
अपने लव लाइफ के बारे में बताते हुए दिशा ने कहा कि मेरे पिता पुलिस में थे।ऐसे में मुझे किसी ने पूछा ही नहीं कभी, फिर कॉलेज में भी किसी ने नहीं पूछा फिर इधर आ गई मैं ,इधर किसी पार्टी में नहीं जाती हूं। इसलिए किसी से मिली नहीं मेरी लाइफ काफी दुख भरी रही है।


मालूम हो कि दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ को कई बार एक साथ लंच करते स्पॉट किया गया है। लेकिन दोनों के तरफ से अपने रिलेशनशिप्स को लेकर कोई खुलासे नहीं हुए। टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने भी ,भाई के रिलेशनशिप को लेकर के सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि टाइगर अभी फिलहाल किसी को डेट नहीं कर रहे हैं। उन्होंने एक चैट शो में कहा था कि आप लोग मुझे जानते मैं कभी झूठ नहीं बोलती,इसलिए मैं एक बात एकदम सीधे तौर पर स्पष्ट कर देती हूं कि टाइगर श्रॉफ 100% सिंगल हैं ।


दिशा पाटनी ने पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि प्यार काफी महत्वपूर्ण चीज होती है। प्यार प्रेरणा देने वाली शक्ति है।आप जो कुछ भी जीवन में करते हैं वह प्यार के लिए होता है या फिर प्यार की वजह से होता है। उन्होंने  आगे कहा कि आप प्यार के बिना कैसे रह सकते हैं। मुझे भी पहली नजर में प्यार हुआ था मेरे लिए प्यार में पड़ना बहुत ही महत्वपूर्ण है। मैं पहले दिन तितलियों के समान फीलिंग से प्यार करती हूं अगर ऐसा पहले दिन नहीं होता है तो वहां प्यार नहीं होता है मैं उसे खोजती हूं जो मुझे मेरे लड़की होने का एहसास कराए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button