सभी खबरें

अंडर19 वर्ल्डकप फाइनल-भारत vs बांग्लादेश: बांग्लादेश ने भारत को 177 रन पर समेटा, यशस्वी ने बनाये 88 रन

 

 सेनवेस पर्क, पोटचेफ़्स्टरूम: अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवर में 177 रन बनाकर टीम आल आउट हो गयी है। जीत के लिए बांग्लादेश को 178 रनों का लक्ष्य दिया है। यशस्वी जायसवाल(88) शतक के करीब पहुंच कर अपना विकेट खो दिए। उनके आलावा तिलक वर्मा कुछ देर तक विकेट पर मौजूद रहे। तिलक और यशस्वी के आउट होते ही पूरी टीम पत्तों की तरह बिखर गयी। कोई भी बल्लेबाज ढंग से बल्लेबाजी नहीं कर सका। और टीम 177 राण बनाकर आउट हो गयी।  भारत ने केवल नौ रन के स्कोर पर दिव्यांश सक्सेना का विकेट खोया जो दो रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसके बाद तिलक वर्मा और यशस्वी ने दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की।  हालांकि तिलक 38 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान प्रियम गर्ग भी ज्यादा देर तक टिक न पाए और जल्दी ही पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। अंडर19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हमेशा से दबदबा रहा है। इस बार प्रियम गर्ग (Priyam Garg) की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास मौका है कि वह लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम करे। भारत के सामने फाइनल में बांग्लादेश की चुनौती है जो काफी अच्छा खेल रही है, जिसने सेमीफइनल में न्यूज़ीलैण्ड को बुरी तरह हराया था।

भारतीय टीम ने विश्व कप से पहले दुनिया भर में 30 मैच खेले थे। दक्षिण अफ्रीका के हालात में ढलने के लिये श्रीलंका और मेजबान के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला भी खेली थी जिसका फायदा उसे मिला है। फाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से हुआ है जो पहली बार फाइनल में पंहुचा है। और भारत को 177 के मामूली स्कोर पर समेट दिया। और अब जीत के लिए बांग्लादेश को 178 रन की जरुरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button