एमपी में चल रही प्रणाम की राजनीति, असंतुष्टों को मनाने चले मुख्यमंत्री, अब इनके सामने जोड़ा हाथ
एमपी में चल रही प्रणाम की राजनीति, असंतुष्टों को मनाने चले मुख्यमंत्री
सुवासरा/गरिमा श्रीवास्तव:– मध्यप्रदेश में जबसे शिवराज सिंह चौहान ने सुवासरा में जनता को दंडवत प्रणाम किया है तब से प्रणाम की राजनीति चालू है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब उपचुनाव से पहले असंतुष्ट लोगों को मनाने में जुटे हुए हैं.
शिवराज सिंह चौहान पूर्व विधायक नानालाल पाटीदार के घर पहुंच गए.. हाथ जोड़कर शिवराज सिंह चौहान ने नानालाल पाटीदार को प्रणाम किया. इसके साथ ही उनका कुशलक्षेम भी जाना.
इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने हरदीप सिंह डंग की तरफ से जनता से वोट मांगने के लिए दंडवत प्रणाम किया था. जिसे लेकर कांग्रेस ने खूब राजनीति की थी..
अब प्रणाम की राजनीति एक बार दोबारा से देखने को मिली है.
नहीं कल राहुल लोधी कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो गए. इसके बाद कांग्रेस के पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आज बड़ा दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता हमारे विधायकों के पास फोन कर उन्हें खरीदने की कोशिश कर रहे हैं.
भाजपा के नेता बाजार में चल दिए हैं. 10 नवंबर का इतना डर भाजपा में हो गया है कि उन्हें जो मिल जाए उसे खरीद ले रहे हैं. विधायक कौन ने फोन कर कहा है कि बीजेपी वालों को फोन कर रही है और ऑफर दे रही है.