चिन्मयानंद केस पर बॉलीवुड अभिनेत्री का गुस्सा, कहा – सुबह 6 बजे मसाज, दोपहर 2:30 बजे सेक्स
चिन्मयानंद मामले पर बॉलीवुड अभिनेत्री ने जताई कड़ी आपत्ति
चिन्मयानन्द पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा को पुलिस ने रंगदारी के मामले में किया था गिरफ्तार
हाल ही में चिन्मयानंद मामले को लेकर कड़ी आपत्ति जताते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने गुस्सा जाहिर किया है | दरअसल, उन्होंने चिन्मयानंद (Chinmayanand) पर हमला बोलते हुए ट्वीट भी किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है | अपने ट्वीट में स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने लिखा है कि सुबह 6 बजे मसाज, दोपहर 2:30 बजे सेक्स – कानून की छात्रा का चिन्मयानंद के साथ यह भयानक सत्र और क्योंकि इस व्यक्ति पर अब तक कोई रेप चार्ज नहीं लगा हैं |
अपने ट्वीट से स्वरा भास्कर द्वारा चिन्मयानंद के खिलाफ कोई चार्ज न लगने पर आपत्ति जताई गई है | स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर लोग खूब प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं | बता दें कि रेप के आरोपी चिन्मयानंद 23 तारिक से लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती हैं |
वहीं, चिन्मयानन्द पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा को पुलिस द्वारा रंगदारी के मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिससे छात्रा अभी जेल में है | खबरों के अनुसार, पीड़िता द्वारा एसआईटी को चिन्मयानंद (Chinmayanand) के खिलाफ 43 वीडियो दिए गए थे और कई मैसेज भी दिखाए थे | इन मैसेज में छात्रा को मसाज के लिए और सेक्स के लिए कॉल किया जाता था |