सभी खबरें

BHOPAL: IPS मीट में चल रहे वॉटर स्पोर्ट्स के दौरान पलटी नाव 

भोपाल से छवि सिंह की रिपोर्ट – गुरुवार को भोपाल से बड़े तालाब में उस समय हड़कंप मच गया जब आईपीएस अफसरों से भरी एक बोट पलट गई। हालांकि इन सभी को वक़्त रहते बचा लिया गया। और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। जानकारी के अनुसार, दो दिवसीय आईपीएस मीट ( IPS MEET) के दौरान ये हादसा हुआ। 

बताया जा रहा है कि जो बोट पलटकर पानी में पलटी, उसमें डीजीपी वीके सिंह और एडीजी विजय कटारिया का परिवार शामिल था। बोट पलटते ही सभी लोग घबरा गए और चीखने लगे। हालांकि सभी ने लाइफ जैकेट पहने थी, इसलिए वे पानी में नहीं डूब सके और नाव को ही पकड़कर सुरक्षित रहे। तभी वहां रेस्क्यू दल ने पहुंचकर नाव में सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

नाव पलटने की घटना एक सीसीटीवी में भी कैद हुई हैं। 

दरअसल, भोपाल में चल रही आईपीएस मीट के दूसरे दिन सभी आईपीएस अफसर बोट क्लब पर परिवार के साथ एकत्र हुए थे। यहां वाटर स्पोर्ट्स के लिए सभी पहुंचे थे। तभी ये हादसा हो गया। गनीमत रहीं की इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

वहीं, प्रारंभिक सूचना आई थी के दो आईपीएस अफसर पानी में लापता हो गए हैं, लेकिन बाद में पता चला कि वे सुरक्षित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button