विजयवर्गीय के पुराने ट्वीट पर शोभा ओझा ने कसा तंज,इसी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा- अपने गिरेबान में भी झांक लीजिए।
विजयवर्गीय के पुराने ट्वीट पर शोभा ओझा ने कसा तंज
मुख्य बातें
कैलाश विजयवर्गीय भाजपा का बड़ा चेहरा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव हैं
सोभा ओझा राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रवक्ता हैं
कैलाश विजयवर्गीय ने यह ट्वीट शिवराज सरकार के रहते हुए किया था
सोभा ओझा ने क्या लिखा –
कैलाश विजयवर्गीय के इस पुराने ट्वीट से साफ है कि भाजपा नेताओं की गुटबाजी और एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ का कितना नुकसान मध्यप्रदेश ने झेला है, शुक्र है कि प्रदेश में अब कांग्रेस की कमलनाथ सरकार है, जिसने अपने गठन के 9 महीनों के भीतर ही मेट्रो प्रोजेक्ट की आधारशिला रख दी
कैलाश विजयवर्गीय के इस पुराने ट्वीट से साफ है कि भाजपा नेताओं की गुटबाजी और एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ का कितना नुकसान मध्यप्रदेश ने झेला है, शुक्र है कि प्रदेश में अब कांग्रेस की कमलनाथ सरकार है, जिसने अपने गठन के 9 महीनों के भीतर ही मेट्रो प्रोजेक्ट की आधारशिला रख दी।@ANI pic.twitter.com/b5MhGXescB
— Shobha Oza (@Shobha_Oza) September 14, 2019
आख़िर कैलाश विजयवर्गीय ने क्या लिखा था ?
दरअसल मध्यप्रदेश में पूर्व सरकार ,शिवराज सरकार के मेट्रो प्रोजेक्ट पर ढ़ील-ढ़ालन के कारण ,साल 2016 के 03 सितम्बर को कैलाश विजयवर्गीय ने यह ट्वीट किया था कि “हमने इंदौरवासियों से जल्द मेट्रो प्रोजेक्ट शुरू करने का वादा किया था ,लेकिन राज्य सरकार की गति से ऐसा लग रहा है ,शहर में मेट्रो नहीं बैलगाड़ी आने वाली हैं
शोभा ओझा ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज को भोपाल में हुए दुखद हादसे पर राजनीति को लेकर किया व्यंग
अपने गिरेबान में झाँके शिवराज -शोभा ओझा
“भोपाल में हुए दुखद हादसे के बाद मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा पीड़ित परिवारों को दी जाने वाली 11 लाख रुपए की सहायता को, शिवराज सिंह कम बता रहे हैं, शिवराज जी मौतों की कोई कीमत नहीं लगाई जाती और हर मौके पर राजनीति भी नहीं की जाती। जरा अपने गिरेबान में भी झांक लीजिए।”
https://twitter.com/Shobha_Oza/status/1172532928431063040