भाजपा ने 28 विधानसभा क्षेत्रों में जारी किया संकल्प पत्र, सलूजा का तंज, संकल्प पत्र में भी "महाराज" को जगह नहीं, और कितना अपमान!

भाजपा ने 28 अक्टूबर को 28 विधानसभा क्षेत्रों में जारी किया संकल्प पत्र, सलूजा का कहना, संकल्प पत्र में भी महाराज को जगह नहीं
भारतीय जनता पार्टी आज 28 संकल्प पत्र जारी कर रही है. इस संकल्प पत्र को शिवराज सिंह चौहान ने विकास का रोड मैप कहा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के साथ मल्हारा अनूपपुर और साँची में संकल्प पत्र जारी करेंगे.
भाजपा के इस संकल्प पत्र से भी ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो गायब है जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी फिर से भाजपा पर निशाना साधते नजर आई नरेंद्र सलूजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो संकल्प पत्र ला रही है उसमें भी ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो नदारद है. इससे पहले भाजपा ने अपने डिजिटल रथ से ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर को गायब किया.फिर स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम दसवें नंबर पर डाला. सिर्फ इतना ही नहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया से एक भी समर्थक का नाम स्टार प्रचारक की सूची में नहीं रखा. और अब संकल्प पत्र से भी सिंधिया गायब है.
आज अलग-अलग विधानसभा में जारी होने वाले संकल्प पत्र में विकास का रोड मैप होगा..