सभी खबरें

आख़िर सिंधिया का कितना अपमान करेगी BJP?? शिव-ज्योति एक्सप्रेस पर कांग्रेस नेता का तंज

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कांग्रेस में रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित उनके 22 समर्थकों के इस्तीफ़े के बाद प्रदेश से कमलनाथ की सरकार गिर गई थी। कमलनाथ सरकार के गिर जाने के बाद कमलनाथ सहित पूरे कांग्रेस नेताओं के निशाने पर सिंधिया और उनके समर्थक हैं।

इसी सिलसिले में अब एक बार फिर कांग्रेस (Congress) के मीडिया समन्यवक नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को आड़े हाथों लिया हैं। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा हैं।

कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा कि – डिजिटल रथ के बाद ,स्टार प्रचारकों की सूची में 10 नंबरी बनाने के बाद अब भाजपा के संकल्प पत्र से भी सिंधिया ग़ायब? किरकिरी से बचने के लिये भाजपा ने भेजी संकल्प पत्र की सॉफ़्ट कॉपी ताकि जिसको उनका फ़ोटो जोड़ना है वो अतिरिक्त पेज लगाकर जोड़ ले लेकिन भाजपा ने फ़ोटो शामिल नहीं किया।

वहीं, उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि – शिव-ज्योति एक्सप्रेस पर तंज कसते हुए लिखा है कि आख़िर सिंधिया का कितना अपमान करेगी भाजपा ? जो भाजपा कहती थी सिंधिया हमारी पार्टी का मुख्य चेहरा, कांग्रेस की सरकार सिंधिया के कारण बनी , उस भाजपा ने ही सिंधिया को हर जगह से ग़ायब किया। शिव- ज्योति एक्सप्रेस पता नहीं कहाँ पंचर पड़ी हैं?

बता दे कि ये पहला मौका नहीं है जब नरेंद्र सलूजा के निशाने पर सिंधिया आए हो, वो लगातार सिंधिया और उनके समर्थकों पर हमलावर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button