चुनाव आयोग ने कमलनाथ को दे डाली ये सलाह, कही ये बड़ी बात

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM Kamalnath) द्वारा इमरती देवी (Imarti Devi) को आइटम (Item) कहे जाने के बाद से प्रदेश में बवाल मचा हुआ हैं। भाजपा के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी कमलनाथ के इस बयान की निंदा की थी। वहीं, चुनाव आयोग ने भी कमलनाथ (Kamalnath) से उनके इस बयान पर जवाब मांगा था।
जिसके बाद कमलनाथ ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि उनकी मंशा आइटम शब्द का इस्तेमाल करने में किसी महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाना नहीं था। वहीं, कमलनाथ के इस जवाब का परीक्षण करने के बाद आयोग ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हें हिदायत दी, चुनाव आयोग ने उन्हें संभलकर बोलने की सलाह देते हुए कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान भाषा का ख्याल रखना चाहिए।
बता दे कि मध्यप्रदेश में जैसे जैसे उपचुनाव नज़दीक आ रहे है वैसे वैसे नेताओं के जुबानी हमले भी तेज़ होते जा रहे हैं। आए दिन नेता एक दूसरे के खिलाफ बिना सोचे समझें बयान दे रहे हैं। ऐसे में इन नेताओं की जुबान से लगातार विवादित और अब्शब्द निकल रहे हैं। जिसको लेकर अब चुनाव आयोग भी सख्त हो गया हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश की 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना हैं। जिसके तहत 3 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 10 नवंबर को नतीजे सामने आएंगे।