रानू मंडल फिर छाई इंटरनेट पर, सुनाई दे रहा है न?
गूगल ने निकाली 2019 टॉप 10 सांग्स की लिस्ट, रानू मंडल फिर सुर्ख़ियों पर.
नई दिल्ली/ आयुषी जैन– इंटरनेट सेनसेशन से बॉलीवुड सिंगर बन चुकीं रानू मंडल आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है. रानू मंडल के स्टेशन सिंगर से बॉलीवुड सिंगर बनने में हिमेश रेशमियां का हाथ है. एक वक़्त था जब रानू मंडल स्टेशन में बैठ कर गाना गाती थी और आज उनका गाना गूगल की टॉप-10 लिस्ट में है।
रानू मंडल एक बार इंटरनेट पर फिर छा गयी हैं. हम आपको बता दें कि रानू मंडल का गाना (तेरी मेरी कहानी) लोगों ने खूब सर्च किया है और गूगल की लिस्ट में दूसरे नंबर पे आया है.
हम आपको बता दें कि टॉप-10 लिस्ट में सबसे ऊपर 'ले फोटो ले' है. जो एक राजस्थानी गाना है, जिसे सिंगर नीलू रंगीली ने गाया है. इस पर परफॉर्म किया है गोरी नागोरी ने. इसके अलावा तीसरे नंबर पर 'तेरी प्यारी प्यारी दो अंखियां', चौथे पर 'वास्ते', पांचवें पर 'कोका-कोला तू', छठवें पर 'गोरी तेरी चुनरी बा लाल लाल रे', सातवें स्थान पर 'पल-पल दिल के पास', आठवें नंबर पर 'लड़की आंख मारे', नौंवे पर 'पायलिया बजनी लाडो पिया' और दसवें स्थान पर गाना 'क्या बात है' रहा.