BJP सांसद शंकर लालवानी ने नहीं लगवाई कोरोना वैक्सीन, सिर्फ बनवाया वीडियो, नर्स गई छुट्टी पर, पोर्टल में भी नहीं दिखा रजिस्ट्रेशन

मध्यप्रदेश/इंदौर – इंदौर के चरक अस्पताल में वैक्सीनेशन का जायजा लेने पहुंचे स्थानीय बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने खुद वैक्सीननहीं लगवाई। लेकिन उन्होंने इसका एक वीडियो बनवा लिया जिसमें सांसद सिर्फ एक्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में अस्पताल की नर्स उन्हें इंजेक्शन का सीरिंज टच करते हुए दिखाई दे रही हैं। उनके पीछे एक व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोस्टर (कट आउट) लेकर खड़ा था। हालांकि, सांसद शंकर लालवानी से इस पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने वैक्सीन लगवाई हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद उन्होंने यह वीडियो बनवाया था।
बता दें कि शंकर लालवानी की उम्र अभी 59 साल हैं। उन्होंने आयुष्मान भारत के कार्यक्रम में मंच से कहा था कि मेरी उम्र अभी 60 वर्ष नहीं हुई है और मुझे कोरोना भी नहीं हुआ है इसीलिए मैं वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। लेकिन अब वो खुद का वीडियो बनाकर जनता से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं। इसे लेकर उनकी जमकर किरकिरी हो रही हैं।
वही, जब इस संबंध में पूछताछ की तो अस्पताल प्रबंधन ने सांसद शंकर लालवानी को वैक्सीन लगाने का वीडियो बनाने वाली नर्स को छुट्टी पर भेजने की बात कही। आईसीयू के इंचार्ज डॉक्टर सुनील नागर सवाल का गोलमोल जवाब देते नजर आए, वो पोर्टल पर भी सांसद का रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा पाए।
इधर, सांसद शंकर लालवानी के फर्जी कोरोना वैक्सीन लगवाने का वीडियो सामने आने पर कांग्रेस भड़क उठी। कांग्रेस ने इसे आधार बनाकर उनपर कार्रवाई की मांग की हैं। पार्टी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने आरोप लगाया कि सांसद शंकर लालवानी ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने की नौटंकी का मकसद महज वाहवाही लूटना हैं। सांसद द्वारा बनवाए गए इस वीडियो में नर्स उनका हाथ पकड़कर इंजेक्शन को केवल हाथ से टच कर रही हैं। लेकिन इंजेक्शन को अंगूठे या उंगली से पुश कर के कोरोना वैक्सीन को इंजेक्ट नहीं करती हैं। वीडियो को ध्यान से देखने पर बात स्वतः स्पष्ट हो जाती हैं।
प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने कहा कि चरक हॉस्पिटल जहां यह फर्जी कोरोना वैक्सीनेशन का वीडियो बनाया गया है उसे सील किया जाना जाना चाहिए।
झूठा वीडियो जारी कर जनता की वाहवाही लूटने की कोशिश करने वाले बीजेपी सांसद पर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाने का नाटक कर प्रधानमंत्री और इंदौर की जनता की भावनाओं का उपहास उड़ाया हैं।